Indore Couple Case : शिलांग में पति की हत्या, घर वालों को फोन कॉल... बेवफा निकली Sonam Raghuvanshi
इंदौर की सोनम जिसने महज कुछ ही दिन पहले 7 फेरे लिए थे, पति के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाया था और पति के साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। 20 मई को वह पति के साथ हनीमून पर शिलांग गई थी। हालांकि उसके बाद जो खबरें आई उसने सभी को हिला कर ही रख दिया। राजा की लाश गहरी खाई में मिली और सोनम कई दिनों तक लापता। लेकिन अब इस कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है। ट्विस्ट यह है कि सोनम जिंदा है। उसे यूपी की पुलिस ने गाजीपुर से हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्टस में इस तमाम ऐसे खुलासे हैं जो जानकर लोग शादी शब्द से भी सहम जाएं। दरअसल सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि सोनम का पहले से ही किसी युवक के साथ अफेयर था। उसी की वजह से पति राजा की हत्या की साजिश को रचा गया। इसी साजिश के तहत राजा को शिलांग ले जाया गया। आपको बता दें कि सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। तमाम रस्में निभाने के बाद यह कपल 20 मई को शिलांग हनीमून के लिए रवाना हो गया। 22 मई को कपल नोंग्रियाट गांव के एक होम स्टे में रुका और अगली सुबह चेकआउट किया। उसके बाद से ही दोनों के मोबाइल बंद थे। इसके बाद 24 मई को लावारिस हालत में स्कूटी मिली और जंगल में राजा व सोनम का सामान मिला। पुलिस दोनों की खोजबीन में जुटी ही हुई थी कि 2 जून को राजा की लाश झरने के पास गहरी खाई में मिली। शव की पहचान हाथ पर बने टैटू से हो सकी। सोनम ने खुद किया कॉल और दी अपनी लोकेशन इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा उस दौरान हुआ जब 9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंचकर फोन किया। सोनम ने ढाबा संचालक का फोन लिया और भाई को कॉल की। भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को इस मामले की सूचना दी और इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनम को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा। हालांकि जांच में उसके शरीर पर कोई भी चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला।