इशाक डार का दावा निकला झूठा, पाकिस्तान की दुनिया भर में किरकिरी

Share this Video

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में सीनेट में एक ऐसी हेडलाइन पढ़ दी, जो असल में थी ही नहीं!उन्होंने दावा किया कि ब्रिटिश अखबार The Telegraph ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) को "आसमान का बेताज बादशाह" बताया है।लेकिन सच कुछ और ही निकला – ये हेडलाइन पूरी तरह फर्जी और एडिट की हुई थी!इस वीडियो में जानिए पूरा मामला, सोशल मीडिया पर कैसी मची हलचल और आखिर क्यों पाकिस्तान एक बार फिर बना दुनिया भर में मज़ाक का पात्र।

Related Video