Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
PM Modi ने Loksabha में महाकुंभ पर अपना वक्तव्य दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोटि-कोटि देशवासियों को नमन है जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन है। प्रयागराज की जनता का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि गंगाजी को धरती पर लाने के लिए भगीरथ प्रयास लगा था। वैसा ही महाप्रयास इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में भी हमने देखा है। पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किया। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है। महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। महाकुंभ ने उन शंकाओं-आशंकाओं को भी जवाब दिया है जो हमारे सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों के मन में रहती हैं।
Read More