भारत की पासपोर्ट रैंकिंग गिरने की वजह क्या? अच्छे पासपोर्ट रैकिंग से फायदा क्या?

Share this Video

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग गिरने का मामला सामने आया। हाल में ही हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी की गई देश की पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग गिर गई है। जुलाई 2025 में जहां भारत के पासपोर्ट रैंकिंग 77 थी वह अब गिरकर 85 हो गई है। यह रैंकिंग कैसे गिर गई है ? क्यों गिर गई है ? यह तमाम सवाल लोगों के मन में हैं। इसी के साथ पासपोर्ट रैंकिंग गिरने से क्या नुकसान होता है? क्या पासपोर्ट रैंकिंग अच्छी होने से क्या फायदा होता है? समेत कई अन्य सवाल भी लोगों के जहन में हैं। इन तमाम सवालों का जवाब विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व के टॉप 10, बॉटम 3 कंट्री पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में कौन सी हैं। रैंकिंग को सुधारने की दिशा में कुछ कुछ कदम उठाए जा सकते हैं यह भी जानकारी उन्होंने शेयर की।

Related Video