क्यों Asim Munir का मुरीद हुआ US ? एक तीर से कई निशाने साधना चाहते हैं Donald Trump

Share this Video

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी पहुंचकर 14 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में वह शामिल होने वाले हैं। इसके लिए दुनियाभर के सैन्य नेताओं को इनविटेशन मिला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मुनीर की अमेरिकी अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत भी होगी। कथिततौर पर इस दौरान भारत के खिलाफ काम कर रहे आतंकी समूहों पर नकेल कसने को लेकर पाक सेना प्रमुख पर दबाव भी बनाया जाएगा। अमेरिका से मिले इस इनविटेशन पर एक और जहां पाकिस्तान के एक तबका खुशी का इजहार कर रहा है तो वहीं दूसरा तबका मुनीर की इस यात्रा का विरोध कर रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई ने मुनीर की अमेरिका यात्रा के विरोध की तैयारी की है। एक्सपर्टस मुनीर की इस यात्रा के पीछे तमाम वजह मान रहे हैं।

Related Video