लड़की ने पलटकर देखा, तो सिपाही को लगा कि 'दाल' गल सकती है

राजस्थान के धौलपुर में स्कूल जाती छात्राओं के संग एक सिपाही ने छेड़छाड़ कर दी। लड़कियों के चिल्लाने पर गांववाले वहां पहुंचे और पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में सिपाही ने अपनी गलती मान ली।

Share this Video

धौलपुर, राजस्थान. स्कूल जाती छात्राओं के साथ एक सिपाही ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद लोगों ने सिपाही को पकड़कर जमकर पीट दिया। घटना बसेड़ी थाना क्षेत्र के पूंठपुरा गांव में शनिवार को हुई। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को लाइन अटैच कर दिया गया है। गांववालों ने सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। सिपाही का नाम पप्पूराम बताया जाता है। आरोपी ने माना कि जब वो बाइक से जा रहा था, तभी एक छात्रा ने मुड़कर उसे देखा। इस पर उसे लगा कि वो छात्रा उससे बात करना चाहती है। इसके बाद सिपाही ने एक पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखा और छात्रा के पीछे हो लिया। कुछ दूरी पर उसने छात्रा को पर्ची देनी चाही, तो उसने मना कर दिया। इसके बाद छात्रा ने चिल्ला-चिल्लाकर अपनी सहेलियों को बुला लिया। इस मामले पर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन पीटने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।

Related Video