शॉकिंग वीडियो: उफनती नदी के पुल पर आमने-सामने से टकराए 2 ट्रेलर

दिल दहलाने वाला यह वीडियो बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर बने गैमन पुल का है। सोमवार दोपहर पुल पर दो ट्रेलर आमने-सामने से जा टकराए। एक्सीडेंट में एक ट्रेलर पुल से नदी में जा गिरा और बह गया। दूसरा ट्रेलर पुल पर यूं लटका रहा।

Share this Video

बांसवाड़ा. यहां माही नदी पर बने गैमन पुल पर सोमवार दोपहर दो ट्रेलर आमने-सामने से टकरा गए। एक्सीडेंट के साथ ही एक ट्रेलर नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया। दूसरा पुल पर आधा लटक गया। यह पुल बांसवाड़ा से करीब 20 किमी दूर रतलाम मार्ग पर है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर अतरसिंह और एसपी केसरसिंह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए थे। नदी में डूबे ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को खोजने गोताखोरों की मदद ली गई। हालांकि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। जो ट्रेलर नदी में गिरा, उसमें सीमेंट भरा हुआ था। वहीं, पुल पर लटके ट्रेलर को ऊपर खींच लिया गया।

Related Video