Diwali 2022: डिज्नीलैंड घूमने के लिए अमेरिका जाने की जरूरत नहीं, दिवाली पर जयपुर में दिखा भव्य नजारा

जयपुर की दिवाली इस बार विशेष है। अगर आप या आपके बच्चे कार्टून डिज्नी कैरक्टर पसंद करते हैं और अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डिज्नीलैंड नहीं जा सकते हैं तो आप जयपुर के छोटी चौपड़ पर आ सकते हैं। देखिए भव्य नजारा

/ Updated: Oct 23 2022, 03:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर। यह दिवाली वास्तव में खास है।  जयपुर की आतिशबाजी रंग बिरंगी रोशनी और सजावट देखने के लिए देश दुनिया से हजारों लोग हर साल जयपुर आते हैं।  5 दिन का यह दीपोत्सव जयपुर आने वाले पर्यटकों को और अन्य लोगों को खुशी से भर देता है । जयपुर की है दिवाली इस बार भी विशेष है। अगर आप या आपके बच्चे कार्टून डिजनी कैरक्टर पसंद करते हैं और अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डिज्नीलैंड नहीं जा सकते हैं तो आप जयपुर के छोटी चौपड़ पर आ सकते हैं। व्यापार मंडलों ने मिलकर डिज्नीलैंड का हूबहू किला यहां उतार दिया है। डिज्नी के तमाम किरदार यहां सजाए गए हैं। शाम के समय विशेष रोशनी और रंगीन आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। क्योंकि इस बार दीपोत्सव 5 दिन की जगह 6 दिन का रहेगा तो बाजारों में सजावट और रंगीन रोशनी भी 6 दिन तक जारी रहेगी। तो अगर आपके पास समय है तो आप भी जयपुर के बाजारों में घूम कर अलग अलग किरदारों के साथ सेल्फी ले सकते हैं।