पहली बार सामने आया गैंगस्टर रोहित का भाई, किए चौंकाने वाले खुलासे-वो 13 साल पहले पूरे परिवार को मौत दे चुका

बीते दिनों राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर की हत्या करने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदरा का भाई पहली बार मीडिया के सामने आया है। उसने वीडियो के जरिए उसके बारे में कई खुलासे किए हैं। साथ ही  युवाओं से विनती करते हुए कहा-ऐसे अपराधियों को अपना आइकॉन नहीं मानें।

/ Updated: Dec 15 2022, 11:48 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर. राजस्थान में बीते दिनों हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के मामले में पुलिस अब तक करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन में एक नाबालिग भी शामिल है। इस पूरे हत्याकांड का मुख्य मास्टरमाइंड बीकानेर का रहने वाला रोहित गोदारा बताया जा रहा है। जो फिलहाल विदेश में फरारी काट रहा है। घटना के बाद जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और आगे भी राजस्थान में कुछ ऐसी ही घटनाएं करने की बात कही। इसको लेकर पुलिस काफी एक्टिव हुई। और लगातार धरपकड़ जारी रखी है।

परिवार बोला-वो हमारे लिए मर चुका है...
इसी बीच गैंगस्टर रोहित गोदारा के बड़े भाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो को तक कई बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो में गैंगस्टर रोहित गोदारा का भाई कहते हुए दिखाई दे रहा है कि आज के 13 साल पहले रोहित गोदारा पर दहेज का कोई मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी दिन से रोहित गोदारा ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। यही दिन था जब हम परिवार के लोग उसके लिए मर चुके थे। 

गैंगस्टर की मां चल नहीं पाती, पिता बिस्तर पर...फिर भी घर नहीं आया देखने
रोहित गोदारा के बड़े भाई ने इस वीडियो में कहा है कि लोग इन अपराधियों को अपना यूथ आइकन मान रहे हैं। यदि यूथ आइकन मानना ही है तो कलेक्टर पटवारी को मानो जो अपनी मेहनत के बलबूते नौकरी लगे हो। गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई ने कहा है कि रोहित गोदारा कोई तारीख पर भी नहीं आता है। मां चल फिर नहीं सकती और पिता को गाड़ी में डालकर कोर्ट की तारीख को पर ले जाना पड़ता है। गैंगस्टर रोहित गोदारा अरे परिवार की यह हालत कर दी है। 

राजस्थान में खुद का नेटवर्क मजबूत करना चाहता था गैंगस्टर रोहित गोदारा
पुलिस सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या केवल इसलिए करवाई थी क्योंकि राजस्थान में गैंगस्टर रोहित गोदारा खुद का नेटवर्क स्थापित करवाना चाहता था। गैंगस्टर रोहित गोदारा इसीलिए राजस्थान में नए अपराधियों को अपने कांटेक्ट में लेकर उनसे इस तरह की वारदातें करवाना चाहता था। गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड है मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।जहां कुछ नए अपराधियों को रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने झांसे में लिया और फिर उनसे राजू ठेहट का मर्डर करवाया। अब पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा का ही इस पूरे हत्याकांड से मुख्य वास्ता है क्योंकि सीकर के अलावा बीकानेर से ही इस हत्याकांड के तार जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस सूत्रों की माने तो इस हत्याकांड में अभी कई गिरफ्तारियां और हो सकती है।