प्रकृति का खूबसूरत और डरावना नजारा... राजस्थान में 12 घंटे की बारिश के बाद क्या दिखा, देखें Video

राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। गंगानगर के बाद अब बांसवाड़ा जिले में भी मेघ मेहरबान है। बांसवाड़ा जिले के आसपास होने वाली भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा जिले में नदी,  नाले और बांध उफान पर हैं

/ Updated: Jul 20 2022, 11:43 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। गंगानगर के बाद अब बांसवाड़ा जिले में भी मेघ मेहरबान है। बांसवाड़ा जिले के आसपास होने वाली भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा जिले में नदी,  नाले और बांध उफान पर हैं। कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं । इनमें से प्रमुख बांध सुरवानिया बांध है । जिसके तो सभी 10 के 10 गेट खोल दिए गए हैं । गेट खोलने के बाद पानी का बहाव इतना तेज है कि मानो पानी नहीं दूध का दरिया बह रहा हो। सरवानिया बांध के गेट खोलने के बाद तलवाड़ा के निकट गांमड़ी गांव की पुलिया तक डूब गई है ।
बांसवाड़ा जिले में सोमवार शाम से मंगलवार सवेरे तक करीब 12 घंटे से ज्यादा बारिश हुई । बांसवाड़ा के मूंगड़ा , बागीदौरा , केसरपुरा,  सज्जनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में 5 से 8 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। सोमवार रात 8:00 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार को करीब 10:00 बजे तक जारी रहा। लगातार हुई बारिश के चलते बांसवाड़ा के सुरवाणिया बांध के 10 गेट मंगलवार सवेरे खोल दिए गए। 
पानी की लगातार आवक के चलते बांध क्षेत्र में आने वाले गांव के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ।