जयपुर के बड़े कारोबारी ने किया सुसाइड: पहले सीने पर चलाई गोली-फिर उड़ा ली खोपड़ी, देखिए भयावह वीडियो

राजधनी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर के जाने-माने किराना और  ज्वेलरी का कारोबार करने वाले मनमोहन सोनी अपनी ही बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सोनी ने यह कदम कर्जा नहीं चुकाए जाने की वजह से किया है।

/ Updated: Nov 16 2022, 04:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है।  जयपुर के  शास्त्री नगर थाना इलाके में रहने वाले एक किराना कारोबारी ने आज दोपहर में खुद को गोली मार ली और जान दे दी।  किराना और ज्वेलरी का कारोबार करने वाले मनमोहन सोनी शास्त्री नगर थाना इलाके में स्वर्णकार कॉलोनी के रहने वाले थे । 

सिर से पानी सा बह रहा था खून...पास पड़ी ती रिवाल्वर
आज दोपहर करीब 12:00 बजे अपने घर में अपने कमरे में थे।  उनका परिवार अपने अपने काम में व्यस्त था, इसी दौरान गोली चलने की आवाज उनके कमरे से आई तो परिवार के लोग दौड़कर वहां गए।  वहां जाकर देखा तो मनमोहन सोनी बेड के नजदीक अचेत पड़े हुए थे उनके सिर से खून बह रहा था।  बेड के एक कोने पर लाइसेंसी रिवाल्वर रखी हुई थी।  इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस मनमोहन सोनी को अदालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया ,वहां जाकर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरों की मदद के बाद भी मरना कारोबारी को पड़ा
 प्रारंभिक जानकारी के आधार पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि मनमोहन किराना और ज्वेलरी का कारोबार करते थे।  परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने परिवार और कुछ नजदीकी रिश्तेदारों की मदद के लिए बाजार से पैसा उठाया था । बाजार से पैसा उठाने के बाद और अपने खुद का पैसा उसमें मिलाकर उन्होंने मदद की थी । लेकिन रिश्तेदारों और परिवार के अन्य लोगों ने समय पर पैसा नहीं दिया।  इस कारण उन्हें बाजार से और पैसा उधार लेना पड़ा।  पुलिस ने बताया कि परिवार पर और मनमोहन सोनी पर करीब 5 से 6 करोड रुपए का कर्जा था और इतना ही पैसा उनको बाजार से वापस लेना था।  लेकिन लगातार बढ़ती परेशानी के कारण आज दोपहर में उन्होंने बड़ा कदम उठाया।

गोली इतने करीब से मारी गई की खोपड़ी में बड़ा छेद हो गया
 लाइसेंसी रिवाल्वर जो मनमोहन सोनी के घर में मिली है वह किसके नाम से है।  इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले यह रिवाल्वर मनमोहन सोनी ने खरीदी थी और लाइसेंस प्रक्रिया के आधार पर इसे अपने घर में रख रहे थे। पुलिस को रिवाल्वर के साथ ही एक खोल भी मिला है। शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि गोली इतने नजदीक से मारी गई की खोपड़ी में बड़ा छेद हो गया।  इस घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।  मनमोहन सोनी कॉलोनी और बाजार में नामी व्यक्ति थे उनके घर के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गयी है।

दोस्त ने ही कर दिया दगा, डीएसपी पिता के प्रभाव में केस तक दर्ज नहीं होने दिए
परिवार के सदस्यों ने कहा की कोरोना  से पहले मनमोहन सोनी के बेहद करीबी दोस्त सत्येंद्र तिवारी ने रियल स्टेट में पैसें इन्वेस्ट करने की बात कही थी।  खास दोस्त तिवारी की बातों में आकर मनमोहन सोनी ने खुद के साथ ही कुछ अन्य लोगों का पैसा भी real-estate में लगवा दिया।  लेकिन कोरोना में रुपयों की जरूरत हुई तब सत्येंद्र तिवारी ने हाथ खड़े कर दिए।  परिवार ने बताया कि सत्येंद्र तिवारी के पिता डीएसपी पद से रिटायर हुए थे । उन्होंने सांठगांठ लगाकर कभी मुकदमा ही दर्ज नहीं होने दिया।  एक बार कोर्ट की मदद से मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया ,लेकिन उस पर जल्द ही एफ आर लगा दी । इस कारण से मनमोहन सोनी लगातार मानसिक तनाव में थे । उन्होंने एक बार पहले भी खुद की जान देने की कोशिश की थी । परिवार उन्हें जैसे तैसे संभाल रहा था ,लेकिन आज उनका सब्र जवाब दे गया और उन्होंने मौत को गले लगा लिया।