पंकज त्रिपाठी को मारने एक्ट्रेस कृति सेनन ने उतार ली चप्पल, देखें क्यों आई ऐसी नौबत

राजस्थान के चुरू में चल रही अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। शूटिंग के बीच ही असली पुलिस वहां जा पहुंची और सारा सामान अपने साथ समेट कर ले गई। यहां पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन पर एक सीन फिल्माया जा रहा था। यह थी इसके पीछे वजह...
 

/ Updated: Nov 15 2019, 11:45 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चूरू(राजस्थान). यहां चल रही अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान गुरुवार को विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने शूटिंग रुकवाकर सारा सामान जब्त कर लिया। यहां कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी पर एक सीन फिल्माया जा रहा था। मौके पर पुलिस को लेकर पहुंचे अधिकारियों ने बताया शूटिंग जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर की जा रही थी। इससे लोगों को दिक्कत हो रही थी। यहां नगर परिषद चुनाव के चलते धारा 144 लगी हुई है। शहर कोतवाल नरेश गेरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां बगैर परमिशन किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके बाद कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्वनी गौतम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर एआई रामनिवास को पुलिस टीम के साथ वहां भेजा गया। इसके बाद शूटिंग रुकवाकर सड़क पर पड़ा सामान जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने कलेक्टर को परमिशन संबंधी पत्र लिखा था। इस पर पुलिस प्रशासन ने पूछा गया था कि क्या धारा 144  के बीच परमिशन दी जा सकती है। इससे पहले कि पुलिस प्रशासन कोई निर्णय लेता, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। उल्लेखनीय है कि नई सड़क से भरतिया लिंक रोड पर शारदा स्कूल के पास कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी पर एक सीन फिल्माया जा रहा था। इसमें कृति सेनन मंदिर जा रही थीं, तभी पंकज उनका पीछा करने लगते थे। इस पर कृति ने गुस्से में अपनी चप्पल उतारी और पंकज को मारने को हुईं। इस पर पंकज उनसे माफी मांगने लगे।