जयपुर के गुंडे... मिनटों में लग्जरी कार को बना दिया कबाड़, कहां से आए, कहां गए किसी को नहीं पता

जयपुर में कुछ गुंडे आए और लग्जरी कार को कबाड़ बनाकर चले गए। गुडें कौन थे, कहां से आए थे उन्होंने ऐसा क्यों किया ये किसी को नहीं पता। घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र की है। जयपुर में गुंडागर्दी की घटनाए आम हो गई हैं

Share this Video

जयपुर में गुंडागर्दी हावी होती जा रही है। खुन्नस निकालने और मौज शौक के लिए रात के समय कारों में तोडफोड़ करना आम हो चला है। देर रात एक और घटना सामने आई है। चित्रकूट थाना पुलिस ने इसका केस दर्ज किया है। दरअसल चित्रकूट थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश कुमार ने अपनी बिल्डिंग के बाहर अपनी लग्जरी एसयूवी खड़ी की थी। देर रात करीब बारह बजे कुछ गुंडे आए और उन्होनें कार का कबाड़ बना दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। ये गुंडे कौन थे, कहां से आए थे और कहां चले गए...। इसका अंदाजा किसी को नहीं है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से भी रंजिश या दुश्मनी नहीं है। न ही पिछले दिनों किसी से झगड़ा हुआ है।

Related Video