Video: जयपुर तैयार है, Diwali के लिए आप भी तैयार हो जाइए... रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन सी सजी गुलाबी नगरी

इस बार भी जयपुर के सारे होटल बुक है।  20,000 से भी ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर के होटलों में आ चुके हैं । जयपुर के 7 हेरिटेज बाजार सहित 70 से ज्यादा अन्य बड़े बाजारों को दिवाली के लिए रोशन कर दिया गया है।

/ Updated: Oct 21 2022, 03:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर। कोरोना के चलते 2 साल तक जयपुर में दिवाली के त्योहार के समय बेहद मामूली सजावट दिखी ,लेकिन अब कोरोना की पाबंदी हटने के बाद जयपुर फिर से खिल खिला रहा है ,खुश है और खुशियां बिखेरने को बेताब है । दरअसल जयपुर शहर की दिवाली देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचते हैं । इस बार भी जयपुर के सारे होटल बुक है।  20,000 से भी ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर के होटलों में आ चुके हैं । जयपुर के 7 हेरिटेज बाजार सहित 70 से ज्यादा अन्य बड़े बाजारों को रोशन कर दिया गया है। धनतेरस से 7 दिन यह बाजार रात के समय तारामंडल जैसे दिखेंगे।  दिन में पर्यटक जयपुर में ही डिज्नीलैंड,  तिरंगा यात्रा , हेरिटेज जयपुर , लक्ष्मी जी और गणेश जी के विशेष पोट्रेट , श्री कृष्ण के रंग में रंगे बाजार के अलावा अन्य कई आकर्षण देख सकेंगे । जयपुर के करीब 100 बाजारों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है । सरकार की तरफ से व्यापारियों को दिवाली के 7 दिन के लिए ₹8 प्रति यूनिट से बिजली भी दी गई है । जबकि कमर्शियल बिजली की रेट ₹14 प्रति यूनिट है। ।