लंपी वायरस पर विधानसभा के बाहर भाषण दे रहे थे नेताजी, गौमाता को आ गया गुस्सा-देखें Video

लंपी वायरस पर सरकार को घेरने के लिए पुष्कर से विधायक सुरेश रावत गौमाता को साथ लेकर पहुंच गए। गाय के साथ गौ पालक भी आया था। इस दौरान गाय को बैनर और पोस्टर भी पहनाए गए थे। राजस्थान विधानसभा के बाहर हंगामा

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरु हुआ तो विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा। विधानसभा की कार्रवाई नहीं चलने दी। विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया और सरकार को लंपी वायरल पर भी घेरा। लंपी वायरस पर सरकार को घेरने के लिए पुष्कर से विधायक सुरेश रावत गौमाता को साथ लेकर पहुंच गए। गाय के साथ गौ पालक भी आया था। इस दौरान गाय को बैनर और पोस्टर भी पहनाए गए थे ताकि गाय पूरी तरह से राजनीतिक हो जाए। ऐसा हुआ भी लेकिन चंद सैकेंड के लिए हीं...। रावत विधानसभा के बाहर लंपी वायरस पर बोलने की तैयारी कर ही रहे थे। कैमरा मैन कैमरे चालू ही कर रहे थे कि गाय भीड़ देखकर परेशान हो गई और बिदक कर भाग गई। उसके पीछे नेताजी के कुछ लोग और गौ पालक ने भी दौड़ लगाई , लेकिन गाय ने वहां से भागकर ही दम लिया। जिसे मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। रावत पहले भी कई बार विधानसभा के बाहर इस तरह के प्रपंच कर चुके हैं। फिर चाहे वो बिजली का मुद्दा हो। राम मंदिर के लिए चंदा मांगना हो या फिर टिड्डी दल पर सरकार को घेरना हो। इस बार विधायक जी ने गाय का प्रपंच रचा।

Related Video