Video: जिद थी मौत को हराने की, ऐसा ही हुआ... मदद करने वाले जुटते गए और लोहे को फाड़ बचाई जिंदगी
राजस्थान के जयपुर में दो ट्रकों में भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों केबिन में फंस गए। दोनो को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो डेस्क। राजधानी जयुपर से बड़ी घटना सामने आई है। एक ट्रक हादसे के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने के लिए लोगों ने जान की बाजी लगा दी। चालक और खलासी दर्द से कराहते रहे, लेकिन लोगों ने लोहे को फाडकर उन्हें बाहर निकाल ही लिया। दोनों का जीवन तो बचा लिया गया लेकिन दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा देर रात जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में हुआ था और इस हादसे के बाद अब चालक एवं खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची कानोता और बस्सी थाना पुलिस ने इस घटना के बाद जान बचाने वाले लोगों की मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। दरअसल कानोता थाना इलाके के शहीद की पुलिया के पास खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक जा घुसा। देर रात करीब एक बजे के आसपास यह घटना घटित हुई। जो ट्रक हाइवे के किनारे खड़ा था वह खराब था और उसमें चालक एवं खलासी दोनो ही नहीं थे। इस दौरान एक ट्रक ने उस ट्रक के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने वाले ट्रक का केबिन अंदर की ओर मुड गया। लोग मदद के लिए ऐसे आए कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाल ही लिया गया।