लाखों में एक है यह बकरा, इसकी खासियत जान डॉक्टर भी हैं हैरान
इस बकरे के बारे में पशु चिकित्सक डॉ. फहीम अख्तर कहना है कि इस तरह का परिवर्तन लाखों में से किसी एक में देखने को मिलता है। इस बकरे के शरीर में मादा बकरी के हार्मोन के आ जाने से यह परिवर्तन हुए हैं।
टोंक (राजस्थान). आपने कभी दूध देने वाला बकरे के बारे में सुना या देखा है। यदि कोई आपको बताए तो आप सोच में पढ़ जाएंगे। लेकन राजस्थान में एक बकरा इस समय सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। क्योंकि वह बकरियों की तरह दूध देता है। जब मालिक उससे दूध निकालता है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है।
डॉक्टर ने कहा-इस तरह के बकरे लाखों में एक होते हैं
दरअसल, यह बकरा टोंक जिले के बीसलपुर बांध डूब क्षेत्र में रहने वाले धन्नालाल धाकड़ के पास है। उन्होंने बताया कि ये बकरा उनके पास पिछले सात सालों से है। लेकिन कुछ महीने से यह अचानक दूध देने लगा है। जब इसकी जानकारी वहां के पशु चिकित्सक डॉ. फहीम अख्तर कहना है कि इस तरह का परिवर्तन लाखों में से किसी एक में देखने को मिलता है। इस बकरे के शरीर में मादा बकरी के हार्मोन के आ जाने से यह परिवर्तन हुए हैं।