Shocking Video : खून जमा देने वाली ठंड में गर्म नूडल्स खाने की कोशिश, देखें चम्मच उठाते ही क्या हो गया

बता दें कि ये वायरल वीडियो voicesofjake नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसे देखकर आप खून जमा देने वाली ठंड का अंदाजा लगा सकते हैं।

Share this Video

ट्रेंडिंग डेस्क. अगर आपको 5-6 डिग्री सेल्सियस की ठंड बर्दाश्त नहीं हो रही है तो जरा ये वीडियो देख लें। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को 4 करोड़ बार देखा जा चुका है। दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स भयानक ठंड के बीच गर्म नूडल्स खाने की कोशिश करता है। वह जैसे ही नूडल्स को चम्मच से बाहर निकालता है, नूडल्स तुरंत बर्फ बन जाती है और उसमें फंसा चम्मच भी उसके साथ जम जाता है। वहीं इस शख्स की दाढ़ी, बाल से लेकर पलकों पर भी बर्फ जमी नजर आती है। बता दें कि ये वीडियो voicesofjake नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे देखकर आप खून जमा देने वाली ठंड का अंदाजा लगा सकते हैं। देखें वायरल वीडियो...

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स और वीडियोज के लिए यहां क्लिक करें...

Related Video