मौत का वीडियो : बेचैनी और घबराहट के बाद दवाई की दुकान पहुंचा था शख्स, तभी हार्ट अटैक से चली गई जान
दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि ये शख्स बेचैनी और घबराहट की बात करते हुए उससे ORS मांग रहा था, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
ट्रेंडिंग डेस्क. हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां दवा की दुकान पर पहुंचे इस शख्स की हार्ट अटैक से कुछ ही सेकंड में जान चली गई। 4 जनवरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि ये शख्स बेचैनी और घबराहट की बात करते हुए उससे ORS मांग रहा था, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसके प्राण निकल गए। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के ऐटा निवासी संजय के रूप में हुई है। संजय की उम्र महज 23 वर्ष थी। देखें वीडियो...