बिग बॉस के घर में एक दूसरे के खिलाफ हुए सिद्धार्थ और आसिम, दोनों की बनी अलग टीम ?

बिग बॉस के 13वें सीजन में पक्के दोस्तों में शुमार किए जाने वाले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रिआज के बीच शो में हमेशा से ही अच्छी बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से इनके रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है।

Share this Video

मुंबई. बिग बॉस के 13वें सीजन में पक्के दोस्तों में शुमार किए जाने वाले कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रिआज के बीच शो में हमेशा से ही अच्छी बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से इनके रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है। दोनों के बीच दूरियां और विवाद राक्षस वाले टास्क से ही देखने के लिए मिली हालांकि सिद्धार्थ और आसिम के बीच पैचअप हो गया था। लेकिन मंगलवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में दोनों में एक बार फिर से तीखी बहस देखने के लिए मिली। इनके बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई और बीच-बचाव के लिए इनके बीच घरवालों को आना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सिद्धार्थ और आसिम अपनी अलग टीम बनाते नजर आ रहे हैं। यानी कि आसिम, शेफाली जरीवाला और हिमाशी खुराना साथ में सिद्धार्थ के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, शहनाज, सिद्धार्थ, खेसारी लाल यादव और विशाल आदित्य सिंह बातें करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि शो में इनकी अलग टीम बनेगी या फिर पैचअप होता है। वैसे इनकी लड़ाई को देखकर लगता नहीं है कि इनका दोबारा पैचअप होगा। 

Related Video