कैप्टेंसी के लिए मंगल ग्रह पर पहुंचे बिग बॉस कंटेस्टेंट्स, जमकर हुई धक्का मुक्की

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में गरमाए माहौल के बीच में घरवालों को घर का नए कैप्टेन चुनने के लिए एक टास्क दिया जाता है, जिसमें घर को मंगल ग्रह बना दिया जाता है।

Share this Video

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में गरमाए माहौल के बीच में घरवालों को घर का नए कैप्टेन चुनने के लिए एक टास्क दिया जाता है, जिसमें घर को मंगल ग्रह बना दिया जाता है। दरअसल, मंगलवार को शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें घरवाले कैप्टेंसी का टास्क करते दिख रहे हैं। उन्हें अपने-अपने जग में पानी भरना होता है, जिसके जग में ज्यादा पानी होगा वो घर के दूसरे कैप्टेन का दावेदार होगा। इस बीच कंटेस्टेंटों में जमकर धक्का-मुक्की होती है। वहीं, शहनाज और विशाल के बीच तीखी बहस देखने के लिए भी मिलती है। वो विशाल को गालियां भी देती हैं। इसके बाद शहनाज एग्रेसन में आकर सबके पानी को गिरा देती हैं और पूरा खेल बिगाड़ देती हैं। अब ऐसे में पूरे एपिसोड में देखना ये होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट घर में नए कैप्टेन के लिए चुना जाता है।

Related Video