बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट बना लड़की, 'पंजाब की कैटरीना' के साथ लगाए जोरदार ठुमके

टास्क में खुद को पंजाब की कैटरीना बताने वाली शहनाज गिल का स्वयंवर होता है और घर के सभी सदस्यों को शहनाज का कहना मानना पड़ता है। इसके साथ ही शो में हाल ही में आए नए कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह लड़कियों के लुक में नजर आए।

Share this Video

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को एक टास्क देते हैं। इस टास्क में खुद को पंजाब की कैटरीना बताने वाली शहनाज गिल का स्वयंवर होता है और घर के सभी सदस्यों को शहनाज का कहना मानना पड़ता है। इसके साथ ही शो में हाल ही में आए नए कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह लड़कियों के लुक में नजर आए। इस दौरान उन्होंने माथे पर बिंदी, कान में बाली, मांग में सिंदूर लगा रखा था साथ ही लड़कियों की तरह मेकअप बालों का जूरा बनाया हुआ है। इतना ही नहीं विशाल शहनाज के साथ जमकर नाचते भी दिखाई देते हैं। ये पूरा वीडियो बेहद ही शानदार है और सबसे शानदार इस बीच विशाल का लुक लग रहा है। वहीं, शहनाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी जमकर ठुमके लगाते दिखे। विशाल का लुक और सिद्धार्थ का डांस देख घरवालों का तो रिएक्शन देखते ही बनता है।

Related Video