एकता ने 9 महीने के लाडले के साथ शेयर किया वीडियो, फिर नहीं दिखाया चेहरा तो इस एक्ट्रेस ली चुटकी

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन एकता कपूर ने अपने 9 महीने के लाडले के साथ चिल्ड्रन डे पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- Children’s day! Raviolis first !. इस वीडियो में एकता के साथ उनके पापा जितेंद्र भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में बेटा रवि एकता के बाल खींचता दिख रहा है। इस बार भी एकता ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि एकता ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। वीडियो देख जहां करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, पूजा गौर ने तारीफ की वहीं नीना गुप्ता ने एकता की चुटकी ली। उन्होंने वीडियो देखकर कमेंट किया- 'दिखा दो ना शक्ल'। इस पर एकता ने जवाब दिया, 'मैम मेरी मां मुझे घर से निकाल देगी'। बता दें कि एकता के बेटे का जन्म इसी साल 27 जनवरी को हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता अपना बच्चा चाहती थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। खुद एकता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 7 साल पहले वे मां बनने का सपना देख चुकी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एकता एकता जल्द ही अपने सुपर नैचुरल फैंटेसी ड्रामा नागिन को लॉन्च करने वाली हैं। इस सीरियल में निया शर्मा और जैसमिन भसीन लीड रोल में हैं।

Share this Video

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन एकता कपूर ने अपने 9 महीने के लाडले के साथ चिल्ड्रन डे पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- Children’s day! Raviolis first !. इस वीडियो में एकता के साथ उनके पापा जितेंद्र भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में बेटा रवि एकता के बाल खींचता दिख रहा है। इस बार भी एकता ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि एकता ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। वीडियो देख जहां करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, पूजा गौर ने तारीफ की वहीं नीना गुप्ता ने एकता की चुटकी ली। उन्होंने वीडियो देखकर कमेंट किया- 'दिखा दो ना शक्ल'। इस पर एकता ने जवाब दिया, 'मैम मेरी मां मुझे घर से निकाल देगी'। बता दें कि एकता के बेटे का जन्म इसी साल 27 जनवरी को हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता अपना बच्चा चाहती थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। खुद एकता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 7 साल पहले वे मां बनने का सपना देख चुकी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एकता एकता जल्द ही अपने सुपर नैचुरल फैंटेसी ड्रामा नागिन को लॉन्च करने वाली हैं। इस सीरियल में निया शर्मा और जैसमिन भसीन लीड रोल में हैं।

Related Video