KBC 11: केबीसी को मिला इस सीजन का पहला करोड़पति, अब खेलेगा 7 करोड़ का सवाल

अमिताभ बच्चन का टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है।

Share this Video

मुंबई.अमिताभ बच्चन का टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है। बिहार के सनोज राज ने 1 करोड़ का सवाल खेला और सही जवाब देकर वो करोड़पति बन गया। इसके साथ ही अब वो 7 करोड़ का जैकपॉट सवाल भी खेलने के लिए तैयार है। दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी के ट्विटर अकाउंट पर इसका एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को 1 करोड़ जीतने का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं और 7 करोड़ के सवाल के लिए सजग करते दिखाई दे रहे हैं। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सनोज राज सही जवाब दे पाते हैं या नहीं। बता दें, सनोज राज के पिता रामजनम शर्मा एक साधारण किसान हैं। सनोज ने जहानाबाद के स्कूल से ही पढ़ाई की है। इसके बाद वहीं के एक कॉलेज से बीटेक किया, फिलहाल वो सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। उनका सपना है कि वो IAS बनें।

Related Video