गोली लगने के बाद भी शख्स पीता रहा बीड़ी, वीडियो शेयर कर IPS ने कहा कि 'चीनी कहते हैं जमीन छोड़ दो'

वीडियो डेस्क। कहते हैं शौक बड़ी चीज है। लेकिन किसी चीज का चस्का ऐसा भी हो सकता है क्या कि वो आपके सारे गम भुला दे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को गोली लगी है और वो स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। शख्स अपनी आप बीती बताते बताते बीच बीच में बीड़ी के कश लग रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कहते हैं शौक बड़ी चीज है। लेकिन किसी चीज का चस्का ऐसा भी हो सकता है क्या कि वो आपके सारे गम भुला दे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को गोली लगी है और वो स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। शख्स अपनी आप बीती बताते बताते बीच बीच में बीड़ी के कश लग रहा है। इस वीडियो को ओडिशा के सीनियर आईपीएस अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने साथ में एक बढ़िया कैप्शन भी लिखा कि इस बंदे ने बीड़ी नहीं छोड़ी और चीनी कह रहे हैं कि जमीन छोड़ दो। 

Related Video