कार से 7 लोगों को कुचलकर फरार होने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, एक युवक की हुई थी मौत, घायलों का चल रहा इलाज

 पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमला सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन गोसाईगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष यादव व राजकुमार, मनीष, राधे तीन साथियों की गिरफ्तार कर लिया है। 
 

/ Updated: Apr 15 2022, 08:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: हिट एंड रन मामले मे लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही। गोसाईगंज के कबीरपुर में एक व्यक्ति के द्वारा कार से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जबकि कई लोगों को घायल कर दिया गया। लोगों को अपनी कार के नीचे रौंद कर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति को लोगों ने दौड़ा कर किसी तरह से पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमला सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन गोसाईगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष यादव व राजकुमार, मनीष, राधे तीन साथियों की गिरफ्तार कर लिया है। 

अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत व 5 अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। आपसी कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दिया था। जिले के स्वयंबर लॉन के बाहर इस हादसे को अंजाम दिया था। जो पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मृतक पीड़ित परिवार की तरफ से 6 आरोपियों के नाम जद कराए गए। हत्या और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में आरोपियों को नामजद कराया गया।

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के कबीरपुर के रहने वाले हौसला सिंह के भाई महेंद्र सिंह यादव का कबीरपुर में स्थित स्वयंवर लॉन में बुधवार की रात तिलक समारोह चल रहा था जहां रात करीब 10:30 बजे कुल्ली खेड़ा का रहने वाला आशीष यादव 2 लोगों के साथ आया और तिलक समारोह में मौजूद आशीष नाम के ही एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश को लेकर इसने गाली-गलौज शुरू कर दी। तिलक समारोह में आए अन्य लोगों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर आशीष यादव को वहां से रवाना कर दिया। करीब 2 घंटे बाद आशीष यादव अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा अपनी वैगन आर कार और एक ब्रेजा कार से वापस आया और फिर उसने तिलक समारोह में गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।