कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद बैकफुट पर आए सपा विधायक नाहिद हसन, देर रात जमा हुई मंडी समिति की बकाया रकम

प्रशासन ने सपा विधायक नाहिद हसन की राइस मिल को कुर्क कर लिया है। सोमवार को यह कार्रवाई की गई। तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, मंडी समिति का बकाया होने के चलते राइस मिल को कुर्क किया गया है। राइस मिल के मुख्य गेट पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
 

/ Updated: Apr 12 2022, 04:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: यूपी के जनपद शामली के कैराना विधान सभा से सपा विधायक नाहिद हसन सम्राट राइस मील पर मंडी समिति के बकाया होने पर उच्च अधिकारियों ने आरसी जारी करने के बाद कुर्की नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद विधायक नाहिद हसन के परिवार ने आनन-फानन में रात्रि के समय पैसे जमा कराएं।  फिर नोटिस चस्पा किया। वह इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि कुर्की की कार्रवाई के बाद मंडी समिति के पूरे पैसे नाहिद हसन परिवार ने आनन फानन में जमा करा दिए हैं। अब वैधानिक कागज की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि कल शाम जिलाधिकारी के आदेश पर सपा कैराना विधायक नाहिद हसन के सम्राट राइस मील पर मंडी समिति के 1600000 रुपए से ज्यादा बकाया जमाना कराने को लेकर आरसी जारी हुई थी। जिसके बाद राइस मिल पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। उसी के बाद जहां टीवी चैनल्स के माध्यम से खबर को प्रमुखता से दिखाया था तो फिर आनन-फानन में सपा विधायक नाहिद हसन के परिवार ने 16 लाख से ज्यादा जितने रुपये थे, सब जमा कराये और फिर अपनी आगे की कार्रवाई पूरी कराने में जुट गए। वहीं इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि  2019 से मंडी समिति का बकाया भुगतान ना जमा करने के बाद कल शाम सपा विधायक नाहिद हसन के राइस मिल पर  कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें उन्होंने अब मंडी समिति में बकाया भुगतान संपूर्ण जमा करा दिया है तो वहीं, अब आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

Read more Articles on