छात्र की मौत के बाद एक्शन मोड़ में आया जिला प्रशासन, स्कूली वाहनों की मान्यता जांचने के लिए बनाई गईं 50 टीमें

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव स्थित रॉयल कॉन्वेंट इंटर स्कूल में स्कूली वाहन से कुचलकर छात्र आयुष की मौत के बाद बागपत प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। जो कार्यवाही प्रशासन को अब से पहले कर देनी चाहिए थी, उसे छात्र की मौत के बाद करके अपनी जान बचाने में अधिकारी जुटे हुए हैं।

/ Updated: May 06 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव स्थित रॉयल कॉन्वेंट इंटर स्कूल में स्कूली वाहन से कुचलकर छात्र आयुष की मौत के बाद बागपत प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। जो कार्यवाही प्रशासन को अब से पहले कर देनी चाहिए थी, उसे छात्र की मौत के बाद करके अपनी जान बचाने में अधिकारी जुटे हुए हैं।

डीएम राजकमल यादव के आदेश के बाद 50 टीमें गठित की गई हैं जो स्कूल व स्कूली वाहनों की मान्यता, फिटनेस आदि की जांच करेंगे। शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारी दिन निकलते ही आज जनपद में इधर उधर दौड़ना शुरू हो गए थे । बागपत परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने छपरौली व बडौत क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए आधा दर्जन स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की । जिन स्कूली वाहनों की फिटनेस सही नहीं थी उन पर बड़ा जुर्माना भी ठोका गया। उन्होंने स्कूल संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि जब तक इन स्कूल वाहनों की फिटनेस वे सभी कागजात पूरे नहीं हो जाते, वे इनमें बच्चे ना ले जाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस कार्रवाई के डर से अधिकांश स्कूलों ने तो अपने यहां आकस्मिक अवकाश घोषित कर डालें और बच्चों को स्कूल से वापस लौटा दिया। स्कूल संचालकों का कहना था कि छात्र की मौत के बाद शोक में स्कूल बंद किए गए हैं।