काशी के घाटों पर साफ-सफाई को देखकर प्रभावित हुए अमेरिकी पर्यटक, मां गंगा की आरती के बाद कह दी बड़ी बात

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अमेरिकी पर्यटकों ने मां गंगा की आरती उतारी। साथ ही घाट में साफ-सफाई को देखकर काफी प्रभावित भी हुए। अमेरिकी पर्यटकों ने पीएम मोदी के नमामि गंगे के कार्य की सराहना भी की। 

/ Updated: Apr 26 2022, 04:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर अमेरिका से आए पर्यटकों ने नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी। टीम के सदस्यों के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। अमेरिकी पर्यटकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाराणसी के गंगा घाटों की निराली छटा के हम सभी कायल हैं। प्रधानमंत्री मोदी की काशी में अब काफी बदलाव आया है। घाट स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी नागरिकों ने नमामि गंगे द्वारा की जा रही स्वच्छता की सराहना भी की। 

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि अमेरिका से आए पर्यटकों ने जिनमें प्रमुख रूप से सोफिया, हेजेल, स्टीफन डेविड, सामंथा आदि ने मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय सनातनी संस्कृति के परम वैभव सुख का आनंद लिया। उन्होंने मां गंगा को शीश नवाया और गंगा के निर्मलीकरण की कामना भी की। साथ ही कहा कि प्रत्येक भारतीय मां गंगा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें। गंगा सेवक संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मां गंगा भारत का काव्य, अध्यात्म आचमन पूजन वंदन के साथ ही आस्था और आजीविका भी है। हमें अपनी गंगा का संरक्षण करना है उन्हें मैला नहीं होने देना है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल सारिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू आदि उपस्थित रहे।