सरिया चोरी के शक में मुंडवाया 3 बच्चों का सिर, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन 

यूपी के औरैया में चोरी के शक में 3 बच्चों के सिर मुंडवा दिए गए। इस बीच उनसे जमकर मारपीट भी की गई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 

/ Updated: Oct 22 2022, 11:14 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया: बिधूना कस्बे में सरिया विक्रेता द्वारा 3 अनुसूचित जनजाति एसटी वर्ग के अबोध बच्चों पर सरिया चोरी का आरोप लगाकर सिर मुड़वाकर गाली गलौज और मारपीट की गई। इसके बाद इन बच्चों को पुलिस को सौंपा गया है। अबोध बच्चों के साथ हुए अन्याय को लेकर पुलिस ने बच्चों के परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं सरिया विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें कि कि बिधूना कस्बे के बेला रोड बाईपास पर स्थित सरिया विक्रेता राजीव कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम कीरतपुर कोतवाली बिधूना निवासी बच्चों को साथ मारपीट की गई। यह बच्चे कबाड़ बीनने के लिए निकले हुए थे। बच्चों के बिधूना पहुंचने पर बेला बाईपास पर स्थित सरिया विक्रेता राजीव कुमार द्वारा अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके तीनों अबोध बच्चों को सरिया चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया गया और बाद में बच्चों के सिर मुंडवा दिए। इसस भी जब उनका मन नहीं भरा तो जमकर मारपीट भी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में हरकत में आई।