बदायूं की नूरजहां ने एक साथ बनाए 15 महापुरुषों के चित्र, वीडियो वायरल होने पर बताया कैसे मिली ये सफलता

बदायूं की नूरजहां ने एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाकर नया कीर्तिमान रचा है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद सांसद संघमित्रा मौर्या भी नूरजहां से मिलने पहुंची। सांसद ने उन्हें आवास दिलाने का वादा किया है। 

/ Updated: Nov 01 2022, 12:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बदायूं: नूरजहां सिर्फ एक ही हाथ से एक ही समय में पेंटिंग बनाकर चर्चाओं में बनी हुई है। उन्होंने एक साथ 15 महान हस्तियों की तस्वीर बनाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनके इस हुनर की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

बदायूं जिले के विजय नगरा गांव की रहने वाली नूरजहां बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही ड्राइंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने अपनी कला के जरिए एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाएं। इसके लिए उन्होंने 15 कलम पकड़ने वाली लकड़ी का फ्रेम बनाया। नूरजहां कहती हैं कि वह दिन रात अपनी कला में ही लगी रहती हैं। वह कक्षा 5 में थी उससे पहले ही उनका मन था कि वह कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने बीते दिनों इंडियन आर्ट फेडरेशन फेसबुक ग्रुप पर नूरूल आर्टिस्ट का वीडियो देखा जो एक साथ 5 महापुरुषों के चित्र बना रहे थे। इसी वीडियो को देख उन्होंने प्रैक्टिस की और वह एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाने में सफल रहीं।