JDU से नामांकन दाखिल करने पहुंचे धनंजय सिंह, बोले- चुनाव सभी जोर शोर से लड़ते हैं 10 को पता चल जाएगा

बुधवार को जौनपुर के मल्हनी सीट से जदयू (जनता दल यूनाइटेड) प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं वाराणसी  की सेवापुरी विधानसभा सीट से सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल समेत कई दिग्गजों ने भी नामांकन पर्चा भरा।

/ Updated: Feb 16 2022, 07:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में काफी चहलपहल  है। एक दिन के अवकाश के बाद बुधवार की सुबह से सभी जिलों के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में काफी गहमागहमी देखने को मिली।

बुधवार को जौनपुर के मल्हनी सीट से जदयू (जनता दल यूनाइटेड) प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं वाराणसी  की सेवापुरी विधानसभा सीट से सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल समेत कई दिग्गजों ने भी नामांकन पर्चा भरा।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में धनंजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा था कि मैं इनामी और फरार नहीं हूं। मुझ पर इनाम का मामला कोर्ट ने समाप्त कर दिया है। केस की एसटीएफ जांच कर रही है। मुझ पर जो धाराएं हैं वह जमानती हैं।