सहारनपुर में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, किसान को 3 माह का बिजली बिल भेजा 3.76 लाख

सहारनपुर की तहसील बेहट के झिंवरहेड़ी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। यहाँ के एक किसान और आटा चक्की मालिक को बिजली विभाग ने 3 महीने के बिजली के बिल 3 लाख से ज्यादा बनाकर उसको भेज दिया है। 

Share this Video

सहारनपुर की तहसील बेहट के झिंवरहेड़ी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। यहाँ के एक किसान और आटा चक्की मालिक को बिजली विभाग ने 3 महीने के बिजली के बिल 3 लाख से ज्यादा बनाकर उसको भेज दिया है। पीड़ित ने बताया की बिजली विभाग ने 3 माह का बिल लाखो रुपए भेजा है जिसके चलते वह काफी परेशान है। पीड़ित विनोद कुमार ने चेतावनी दी कि यदि उसका बिल विभाग ने सही नही कराया तो उसकी मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग होगा। वहीं विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिल सही करा दिया जाएगा।

Related Video