रामलीला में अंगद बने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, लोग बोले ये कैसा अभिनय, साफ हिन्दी भी नहीं बोल पाते

वीडियो डेस्क।  भगवान राम की जन्‍मस्‍थली अयोध्‍या (Ayodhya) के लक्ष्‍मण किला में राजनीतिक नेताओं और अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला (Ramlila) जारी है। बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) इसमें बाली पुत्र अंगद (Angand) का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मंच पर पहुंच रावण बने शाहबाज खान से संवाद कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने शुरू गए। एक यूजर्स ने लिखा - कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा।

/ Updated: Oct 24 2020, 03:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  भगवान राम की जन्‍मस्‍थली अयोध्‍या (Ayodhya) के लक्ष्‍मण किला में राजनीतिक नेताओं और अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला (Ramlila) जारी है। बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) इसमें बाली पुत्र अंगद (Angand) का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मंच पर पहुंच रावण बने शाहबाज खान से संवाद कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने शुरू गए। एक यूजर्स ने लिखा - कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा।