सांसद वरुण गांधी पर एक्शन लेगी बीजेपी, देखिए चुनाव प्रभारी ने क्या कहा…

पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार की आलोचना के लिए चर्चा के केंद्र में रहते हैं। वरुण अपने बयानों से अक्सर सरकार को असहज कर रहें है। लगातार पत्र लिखकर सवाल उठाते है। लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना हो या फिर यूपीटीईटी पेपर लीक या फिर शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज। महंगाई और बेरोजगारी के मसले। वरुण हर घटना को लेकर भाजपा सरकार पर सवालिया निशाना उठाते रहे हैं।

Share this Video

पीलीभीत: यूपी में भाजपा पर लगातार हमला बोलने वाले उनके ही सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पर एक्शन हो सकता है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और ब्रज क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अनुशासन समिति वरुण गांधी पर कार्रवाई करेगी। पार्टी और अनुशासन समिति को सब कुछ पता है।

पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार की आलोचना के लिए चर्चा के केंद्र में रहते हैं। वरुण अपने बयानों से अक्सर सरकार को असहज कर रहें है। लगातार पत्र लिखकर सवाल उठाते है। लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना हो या फिर यूपीटीईटी पेपर लीक या फिर शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज। महंगाई और बेरोजगारी के मसले। वरुण हर घटना को लेकर भाजपा सरकार पर सवालिया निशाना उठाते रहे हैं।

आज ही रोजगार सेवकों को लेकर CM योगी को लिखा है पत्र
वरुण गांधी ने गुरुवार को ही CM योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि आपने संविदा कर्मियों को उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था। ढाई महीने बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। चिट्ठी में लिखा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे पर आया हूं। 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों में तैनात संविदा कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में गया था। वहां मुझे बताया गया कि 4 अक्टूबर को लखनऊ में संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में एक सम्मेलन हुआ था। इसमें आपने मनरेगा संविदा कर्मचारियों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया था। पत्र में यह भी लिखा कि संविदा कर्मचारियों और उनके परिवार के हित को ध्यान रखते हुए मामले पर जल्द शासनादेश लागू करने का कष्ट करें।

इससे पहले गन्ना मूल्य और धान खरीद को लेकर लिखा था पत्र
इससे पहले भी वह गन्ना मूल्य बढ़ोतरी और धान खरीद की नीति में सुधार करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं। दरअसल, पिछले दिनों भाजपा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की थी। इसमें अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान किया। इसमें 80 सदस्यों को जगह मिली थी। खास बात यह है कि भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी के कई नए नेताओं को जगह दी गई है। हालांकि, सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को जगह नहीं दी गई।

Related Video