बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुआ हमला, मुजफ्फरनगर में किसान नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली गांव निवासी किसान नेता व बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो व्यक्तियों ने हमला करते हुए उन पर काली स्याही डाल दी। वहीं इस घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद गुस्सा फुट उठा और मुजफ्फरनगर में बीकेयू नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के इशारे पर राकेश टिकैत पर हुए हमले का आरोप लगाया।
मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली गांव निवासी किसान नेता व बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो व्यक्तियों ने हमला करते हुए उन पर काली स्याही डाल दी। वहीं इस घटना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद गुस्सा फुट उठा और मुजफ्फरनगर में बीकेयू नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के इशारे पर राकेश टिकैत पर हुए हमले का आरोप लगाया। आपको बता दें मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित बीकेयू कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीकेयू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कर्नाटक में होगी राकेश टिकैत पर घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार और कर्नाटक सरकार से तत्काल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वही किसानों की राजधानी सिसौली में राकेश टिकैत पर हमले के बाद आपातकालीन बैठक बुलाई गई है जिसमें मुजफ्फरनगर के साथ कई जनपदों के बड़े किसान चेहरे शाम 6:00 बजे सिसौली में मौजूद होंगे। मई किसानों की मानें तो अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो भारत सरकार और कर्नाटक सरकार के खिलाफ 6:00 बजे होने वाली बड़ी मीटिंग में सरकार के खिलाफ बड़ी घोषणा की जाएगी।