मेदांता अस्पताल से रवाना हुआ मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, सैफई में होगा अंतिम संस्कार

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मेदांता अस्पताल से सैफई के लिए ले जाया गया।

/ Updated: Oct 10 2022, 01:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम मेदांता अस्पताल से सैफई ले जाया गया। इस बीच अखिलेश यादव और पार्टी के तमाम नेता वहां मौजूद रहें। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम मेदांता अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में ही होगा। यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई अन्य दलों औऱ राज्यों से भी नेताजी के चाहने वालों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच पार्टी कार्यालय पर भी भीड़ लगी हुई है।