घायल मां का होता रहा इलाज, मासूम बच्चे को कलेजे से लगाए नजर आई महिला अफसर, वीडियो वायरल
यूपी के बुलंदशहर से सामने आए एक वीडियो में महिला अफसर एक बच्चे को संभालती नजर आ रही है। दरअसल सड़क हादसे में मासूम की मां घायल हो गई थी उसी बच्चे को सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा गोद में लिए हैं।
उत्तर प्रदेश में महिला अधिकारी ने एक बेहतरीन मानवीय उदाहरण पेश किया। बुलंदशहर में सड़क हादसे में जख्मी मां के बच्चे को सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा गोद में संभालती हुई नजर आईं। महिला अधिकारी की यह मानवीय तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
गौरतलब है कि जहांगीराबाद कोतवाली इलाके में सोमवार को रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बुलबुल नाम की महिला इस बस में मासूम बच्चे के साथ सफर कर रही थी। हादसे के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका मासूम बच्चा बिलखता नजर आया। बच्चे को बिलखता देख महिला अफसर मीनू राणा ने उसे काफी देर तक संभाला. इस दौरान वह फोन पर अपना काम भी करती हुई नजर आईं।