राष्ट्रपति को लेटर भेज के 60 श्रमिकों ने इच्छा मृत्यु की उठाई मांग, 8 महीने से लगातार धरने से बैठे कर्मचारी

मुरादाबाद के डीएसएम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पेपर मिल अगवानपुर के कर्मचारियों का बीते काफी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सभी कर्मचारी मिल के गेट पर काफी लंबे समय से विरोध जाहिर कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है और किसी भी कर्मचारी की कोई मांग पूरी नहीं की गई है। 
 

/ Updated: May 17 2022, 07:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के डीएसएम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पेपर मिल अगवानपुर के कर्मचारियों का बीते काफी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सभी कर्मचारी मिल के गेट पर काफी लंबे समय से विरोध जाहिर कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है और किसी भी कर्मचारी की कोई मांग पूरी नहीं की गई है। 24 सितंबर 2021 से फैक्टरी के गेट पर लगभग 60 कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे परेशान होकर सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भारत सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली माननीय मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद से इच्छा मृत्यु की मांग की है। पेपर मिल के गेट पर बैठे कर्मचारियों ने पहले तो विरोध प्रदर्शन की फ्लेक्सी लगा रखी थी लेकिन आप सभी कर्मचारियों ने मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव पर इच्छा मृत्यु के लिए प्रार्थना पत्र लिखी हुई फ्लेक्सी पर अपनी विभिन्न मांग रखते हुए मान्य राष्ट्रपति भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं माननीय मुख्य हाईकोर्ट इलाहाबाद से इच्छा मृत्यु की मांग की है। और उन्होंने 9 फरवरी 2022 को आवेदन प्रस्तुत इच्छा मृत्यु पूरी करने की मांग की अपील की है।