दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में 'राम कथा ज्ञान यज्ञ' कार्यक्रम में हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उनके द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। सीएम योगी राम कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 7 सितंबर को गोरखपुर आए। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में 7 सितंबर से 13 सितंबर के बीच हो रही राम कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए।
दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 8 सितंबर को जनता दरबार में फरियादियों की समस्या सुनीं। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की, उसके बाद गुल्लू और कालू को बिस्कुट खिलाया फिर गौशाला में गये और गायों को भी चारा खिलाया। इसके बाद उन्होंने हिंदू सेवा आश्रम में फरियादियों की समस्या सुनी। जहां पर संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया। कहा कि इनके समस्या का जल्द निस्तारण कर दिया जाए, ताकि फरियादी परेशान ना हो। तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताई जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया और जल्द निस्तारण की बात कही।