मुरादाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे, घंटों बाधित रहा ट्रेनों का संचालन

यूपी के मुरादाबाद में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद घंटों तक ट्रेन का संचालन उस रूट पर बाधित रहा। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुआ और पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे हटाए जाने के बाद ही ट्रैक पर आवागमन शुरू हुआ। 

Share this Video

मुरादाबाद में शनिवार को एक मालगाड़ी के डिरेल होने का मामला सामने आया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ही मालगाड़ी की दो बोगी ट्रैक से उतर गई। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुआ। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के साथ ही ट्रैक पर जा गिरे। इसके चलते रेल का संचालन बाधित हो गया। 

हादसे की जानकारी मिलने पर डीआरएम अजय नंदन समेत कई अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेनों का संचालन उस रूट से संभव हो सका। इस हादसे के बाद डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मालगाड़ी पर स्टील की चादरे लोड थीं। इन भारी-भरकम बोगियों के पलटने से आसपास का रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद रेलवे के इंजीनियरों का दल मौके पर ट्रैक का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य में लगा हुआ है। यह मालगाड़ी स्टील सिटी से बल्लभगढ़ जा रही थी। 

Related Video