युवक की इस हरकत से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, स्टेशन पर घंटों तक खड़ी रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मानसिक मंदित युवक के हाईवोल्टेज ड्रामे ने जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अफसरों को छका दिया। वहीं इसके चलते एक घंटे तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस रुकी रही। इससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। 

/ Updated: Jul 20 2022, 02:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सोमवर की शाम स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई, इस बीच एक मानसिक मंदित युवक चुपचाप पार्सल यान में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद करके बैठ गया। इसकी जानकारी गार्ड को हुई तो उसने तुरंत कानपुर सेंट्रल के कंट्रोल रूम में सूचना दी। सोमवार समय शाम ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची तो जीआरपी, आरपीएफ, कमर्शियल और सीएनडब्ल्यू विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पार्सल यान को घेर लिया रेलवे अफसर पहले युवक को समझाते हुए दरवाजा खोलने को कहते रहे लेकिन उसने नहीं सुना। इसपर हथौड़ी की मदद से रेलवे कर्मियों ने पार्सल यान के दरवाजे की कुंडी को तोड़ा। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने मानसिक मंदित युवक को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन रुकी रहने से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा और शाम छह बजे ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल यान से बाहर निकाला गया युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष होगी। उसने लखनऊ से खुद को पार्सल यान के अंदर बंद कर लिया था। उसे पार्सल यान से बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई और उसे बाद में छोड़ दिया गया।