भदोही हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे लगी आग, कहा- परमीशन से पहले इन चीजों का रखना चाहिए था ध्यान

भदोही के दुर्गा पंडाल में आग लगने के बाद घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरती का समय था लेकिन उससे पहले ही अचानक से आग लग गई। 

Share this Video

भदोही के दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना के बाद चारों और चीख पुकार मच गई और भगदड़ की स्थिति बनी। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन बच्चों समेत 5 की मौत हो गई और 66 से भी अधिक लोग झुलस गए। रविवार की देर शाम तक हादसे के बाद लोग पंडाल से लेकर सीएचसी और निजी अस्पताल तक दौड़ लगाते रहे। 

इस भयंकर अग्निकांड के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। राज्यमंत्री अनिल राजभर और पूर्व विधायक रंगनाथ मिश्रा भी अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अभी घायलों का बेहतर इलाज है। 

Related Video