नामी इंश्योरेंस कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर रचा ठगी का खेल, गिरफ्तारी के बाद खुला ऑनलाइन जालसाजी का पूरा सच

बीमा व लोन दिलाने के नाम पर महानगर के ठगी का काला कारोबार खड़ा करने वाले दो आरोपियों को सोमवार को मझोला पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप, आठ रजिस्टर, चार मोबाइल फोन व एक फाइल बरामद हुई। ठगों के गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

/ Updated: Jul 19 2022, 01:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: बीमा व लोन दिलाने के नाम पर महानगर के ठगी का काला कारोबार खड़ा करने वाले दो आरोपियों को सोमवार को मझोला पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप, आठ रजिस्टर, चार मोबाइल फोन व एक फाइल बरामद हुई। ठगों के गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है। हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मझोला पुलिस को मखबिर से सूचना मिली कि बद्धि विहार सेक्टर दो स्थित आवास विकास में बीमा व लोन दिलाने के नाम पर ठगी का कारोबार खड़ा किया गया है। रेन्यू बाय कंपनी के नाम से ठगी का कारोबार होने की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में रविवार रात पुलिस ने छापेमारी की।

मौके से दो संदिग्ध हत्थे चढ़े। उनकी पहचान जैनेन्द्र उर्फ जैनू पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम लालावाला थाना ठाकुरद्वारा व अमित कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम भाटैल थाना हाफिजपुर हापुड केक रूप में हुई। दोनों फिलहाल बुद्धि विहार आवास विकास में रहते थे। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, आठ रजिस्टर, चार मोबाइल फोन, एक फाइल बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों जेल भेज दिए गए। ठगी में शामिल रवि चौधरी पुत्र श्री महेन्द्र चौधरी निवासी सद्दीक नगर थाना सैफनी,रामपुर व कावेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नन्हूवाला थाना ठाकुरद्वारा फरार हैं। दोनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।