कई सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर जारी है विरोध प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के कुलपति को लेकर बोली बड़ी बात

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कई सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इतना ही नहीं इस दौरान छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को तानाशाह करार कर दिया। उनका कहना है कि कमरे के बाहर निकलकर कोई बात नहीं करते इसलिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।

/ Updated: Oct 20 2022, 05:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पिछले कुछ समय से कभी कुलपति का विरोध तो कभी छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र हड़ताल कर रहे हैं। हालांकि गुरुवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सभी विद्यार्थी छात्र संघ बहाली को लेकर हड़ताल किया। उनकी मांग है कि छात्रसंघ बहाली की जाए ताकि छात्रसंघ के नाम पर जो छात्रों से पैसा लिया जाता है वह दिखे। बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं हो रहा है। इसी वजह से छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं छात्रों का कहना है कि छात्र संघ का चुनाव विश्वविद्यालय में बहुत जरूरी है। 

विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं होने की वजह से विश्वविद्यालय अपनी मनमानी कर रहा है, किसी भी विद्यार्थी की नहीं सुनी जाती है। छात्रों का यह भी कहना है कि जिस तरह राज्य का नेता अपनी छात्र राजनीति करके देश में बड़े स्तर पर राजनीति कर रहे हैं। क्या अगर उनकी भी छात्र रहते हुए छात्र चुनाव रोक दिए जाते तो क्या आज देश में ऐसे छात्र नेता पनप पाते। इन सबके अलावा छात्रों ने कुलपति का विरोध करते हुए कहा कि कुलपति जी तानाशाह है, ना अपने रूम से निकलकर हमसे मिलने आते हैं, ना बात करते हैं। अब ऐसी स्थिति में प्रदर्शन के अलावा और क्या कर सकते हैं। वहीं प्रदर्शन करना भी लोकतांत्रिक अधिकार है।