घर के भीतर अवैध रूप से चल रही थी तमंचा फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारकर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज एक अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौक़े से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। 

Share this Video

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिकली फैक्ट्री के पास एक मकान पर छापा मारा तो पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि मकान के अंदर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। मोके पर पुलिस चार आरोपियों को धर दबोचा है और इसके साथ ही 315 बोर सहित कई तरह के बने और अदबने तमंचे सहित बड़ी मात्रा में फैक्ट्री से जुड़ा समान भी बरामद किया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने ने बताया कि ये गैंग लम्बे समय से इस फेक्ट्री को चला रहा था। इसका सरगना सतवीर नाम का व्यक्ति है। पकड़े गए चारों आरोपियों पर पूर्व में भी कई-कई मुक़दमे दर्ज हैं। ये लोग कहा-कहा और इन अवैध तमंचों की सप्लाई देते आ रहे है, इसे लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Video