हरदोई: कांवड़ियों से भरी ट्राली व रोडवेज में हुई टक्कर, 9 गंभीर घायल और 1 की मौत

यूपी के हरदोई में ट्रैक्टर ट्रॉली और रोडवेज बस में टक्कर की घटना सामने आई। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 1 की मौत मौके पर ही हो गई। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। 

/ Updated: Jul 31 2022, 07:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई जिले के शाहाबाद- पाली रोड पर रोडवेज व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत से बड़ा हादसा सामने आया। यहां कांवर लेने घटियाघाट जा रहे कांवरियों से भरी ट्रॉली व परिवहन विभाग की बस में टक्कर के बाद सामने आई दुर्घटना में कुल 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं जबकि एक की मौके पर मौत हो गयी है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कांवरिया ग्राम नगला लोथू से फर्रुखाबाद गंगाजल लेने जा रहे थे। इसी बीच शाहबाद से 3 किलोमीटर दूर सहोरा गांव के पास रोडवेज में पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद अंकित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची शाहबाद पुलिस और 112 पीआरवी ने सभी घायलों को शाहाबाद सीएससी केंद्र पहुंचाया। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीईओ हेमंत उपाध्याय, एसडीएम शाहबाद समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। वहीं एसपी ने जिला अस्पताल आए घायलों को देख स्थिति का जायजा लिया।