डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, कहा- सपा डूबता हुआ जहाज, सत्ता में नहीं होनी है वापसी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक निरीक्षण के लिए हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज और अब कभी भी सत्ता में उनकी वापसी नहीं होनी। 

/ Updated: Sep 07 2022, 01:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल्ड है, बुझी हुई पार्टी है। गुंडे माफिया अराजक तत्वों को इकट्ठा करके सपाई सत्ता में काबिज रहे हैं, अब जनता ने उन्हें नकार दिया है अब उन्हें पता चल गया है कि कभी भी जीवन में उन्हें सत्ता में नहीं आना है, इसीलिए वह इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं।
हरदोई में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 15 दिन के अंदर दूसरी बार निरीक्षण करने पहुंचे हैं। सबसे पहले वह लखनऊ के रास्ते से जब संडीला पहुंचे तो यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने निरीक्षण किया इसके बाद अहिरोरी और सुरसा के लिए रवाना हुए संडीला में मीडिया से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल्ड है, बुझी हुई पार्टी है, सपाई गुंडे, माफिया, अराजक तत्वों को इकट्ठा करके सत्ता में काबिज रहे हैं अब जनता ने उन्हें नकार दिया है. 2014, 2017, 2019 और 22 में जनता ने उनको पूरी तरह से नकारा है, अब उन्हें पता चल गया है कि कभी भी जीवन में उन्हें सत्ता में नहीं आना है इसीलिए वह इस तरह के ट्वीट कर रहे हैं।