हरदोई: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

यूपी के हरदोई में गर्भवती महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद जीआरपी की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मां और शिशु दोनों ही स्वस्थ हैं। 

/ Updated: Dec 18 2022, 11:26 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई में चलती ट्रेन में गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म दिया है। हरदोई आ रही गर्भवती महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद महिला के साथ यात्रा कर रहे उसके पति ने जीआरपी की हेल्पलाइन पर महिला के प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी। ट्रेन के हरदोई पहुँचने तक गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म दे दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जीआरपी के कॉन्स्टेबल इमरान खान व एक महिला आरक्षी ने बच्चें को गोद मे लेकर एम्बुलेंस की सहायता से हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों की स्वस्थ है।

चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जा रही 15012 एक्सप्रेस से हरदोई आ रही तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर की रहने वाली किस्मती पत्नी रूप चंद को ट्रेन के शहजहांपुर निकलते ही प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के यात्रा कर रहे उसके पति ने प्रसव पीड़ा की सूचना जीआरपी कंट्रोल को दी। ट्रेन के एग्वा स्टेशन निकलते समय महिला को प्रसव हो गया।जीआरपी में कार्यरत कांस्टेबल इमरान खान व महिला आरक्षी ने 9 बजकर 50 मिनट पर हरदोई पहुँची महिला को अकुशल ट्रेन से उताकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहाँ जच्चा व बच्चा दोनों की सकुशल है।

जीआरपी थाना प्रभारी रेहान खान ने बताया कि सीतापुर जाने के लिए 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस में बैठी थी। एग्वां स्टेशन पर महिला को प्रसव हुआ था जिसकी सूचना कंट्रोल द्वारा मिली थी महिला व उसके नवजात शिशु को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहाँ दोनों लोग स्वस्थ है।