उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, दर्दनाक हादसे में चली गई पिता-पुत्र की जान 

उन्नाव जनपद में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा पिकअप पलटने के बाद सामने आया। इस तरह से पिता-पुत्र की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। 

Share this Video

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार पिकअप के डिवाइडर से टकराने के बाद दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में पिकअप सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। 

आपको बता दे कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर गांव सबली खेड़ा के निकट दूध भरे डिब्बों की बोरी लादकर लखनऊ की ओर जा रहे पिकअप चालक को छपकी आ जाने से यह हादसा सामने आया। पिकअप अनियंत्रित होकर शारदा नहर की रेलिंग में टकरा गई। घटना में रामप्रसाद 60 पुत्र विपाती निवासी ग्राम चचिहा थाना लालगंज रायबरेली तथा उसका 30 वर्षीय पुत्र रामनारायण गंभीर घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। जहां रामप्रसाद की मौत हो गई। जिला अस्पताल भेजते समय ही रामनारायण ने भी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।

Related Video